जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने 14 साल के लड़के को घर में बन्धक बनाकर 80 हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 363, 364 ए, 368, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
अड़भार चौकी के प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि अड़भार की बसन्ता बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई, उसका लड़का और उसकी लड़की सारसकेला गांव जा रहे थे. वे अंडा गांव पहुंचे कि रास्ता रोककर सुरेंद्र खूंटे ने 14 साल के लड़के को पकड़ लिया और जबरन अपने घर ले गया. यहां वह 80 हजार रुपये की फिरौती मांगने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.
इधर, महिला की सूचना के बाद अड़भार चौकी के प्रभारी नवीन पटेल, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी सुरेंद्र खूंटे के चंगुल से लड़के को छुड़वाया. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र खूंटे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.