14 साल के लड़के को घर में बंधक बनाकर मांगी फिरौती, आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने 14 साल के लड़के को घर में बन्धक बनाकर 80 हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 363, 364 ए, 368, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



अड़भार चौकी के प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि अड़भार की बसन्ता बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई, उसका लड़का और उसकी लड़की सारसकेला गांव जा रहे थे. वे अंडा गांव पहुंचे कि रास्ता रोककर सुरेंद्र खूंटे ने 14 साल के लड़के को पकड़ लिया और जबरन अपने घर ले गया. यहां वह 80 हजार रुपये की फिरौती मांगने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

इधर, महिला की सूचना के बाद अड़भार चौकी के प्रभारी नवीन पटेल, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी सुरेंद्र खूंटे के चंगुल से लड़के को छुड़वाया. पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र खूंटे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Arrest : महिला से गाली-गलौज कर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरबी गांव से की गई गिरफ्तारी, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!