जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.12.2021 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06.12.2021 के सुबह 09.00 बजे यह अपनी दुकान पर अकेली थी. उसी समय नंदू यादव नाम का लड़का, उसके दुकान में आकर इसे तुमसे प्यार करता हूँ, कहकर हाथ बांह को पकड़ कर छेड़खानी कर रहा था. प्रार्थिया के चिल्लाने पर वहां से भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138/21 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ( भापुसे ), अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ( रापुसे ), व अनु . पु. अधि. चंद्रपुर बी. एस . खुंटिया के द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफतारी करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिनके मार्ग दर्शन में आरोपी नन्दु यादव उर्फ नन्द गोपाल यादव पिता भरत गोपाल यादव उम्र 21 साल थाना चन्द्रपुर ( छ.ग.) को आज दिनांक 14.12.2021 को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , प्रआर , सालिकराम , आर . राजेन्द्र वारेन , सैनिक मनताज कंवर का योगदान रहा है ।