रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 7 डीएसपी के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. गृह विभाग ने यह आदेश जारी किये हैं.
आदेश के अनुसार, मणिशंकर चंद्रा जगदलपुर के नए DSP बनाये गए हैं, वहीं DCP तिवारी पुलिस लाइन रायपुर के DSP होंगे, वहीं गोराचंद पति DSP हेडक्वाटर रायपुर होंगे.