विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021-2022) में मंगलवार को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए Tamilnadu Cricket Teamऔर Karnatak Cricket Team मैदान पर उतरी. जहां, कर्नाटक को करारी हार का सामना करना पड़ा.
कर्नाटक को मिली 151 रनों से करारी हार
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु ने कर्नाटक को फाइनल मैच के दौरान आखिरी ओवर में हरा कर बड़ी टिस दी थी. इस हार का बदला लेने के लिए Vijay Hazare Trophy के क्वार्टर फाइनल में मैदान पर उतरी कर्नाटक की टीम फिर से शाहरुख खान (Shashrukh Khan) के अटैक से बच नहीं पाई. तमिलनाडु ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 354 रन जड़े जिसके जवाब में कर्नाटक की टीम 39 ओवर में महज 203 रनों पर सिमट गई. इस तरह कर्नाटक को 151 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
इस मैच के तमिलनाडु की जीत के हीरो रहे नारायण जगदीशन और शाहरुख खान (Shashrukh Khan). जगदीशन ने शतकीय पारी खेलते हुए 102 रनों की पारी खेली जबकि शाहरुख खान ने आखिरी ओवरों में 39 गेंदों में नाबाद 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. शाहरुख खान ने अर्धशतकीय पारी में शानदार 7 चौके और 6 गगनभेदी छक्के जड़े. इसके अलावा आर साईं किशोर ने 61 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 44 रनों की पारी खेली.
203 रनों पर ही ढेर हो गई कर्नाटक
IPL में धूम मचाने वाले सितारों से सजी कर्नाटक की टीम बड़े टारगेट के दवाब को झेल नहीं पाए. आरसीबी के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके ओपनर देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वहीं, कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने निराश करते हुए महज 9 रन ही बनाकर चलते बने. टीम के लिए शरत (43) और अभिनव मनोहर ने 34 रनों की पारी खेली. लेकिन कोई दूसरा बल्लेबाज तमिलनाडु के आक्रमण के आगे टिक कर खेल नहीं सका और पूरी टीम महज 39 ओवर में 203 रनों पर ही ढेर हो गई. ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 3, रघुपति सिलम्बारासन ने 4 जबकि संदीप वॉरियर, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ ने 1-1विकेट झटके.
शाहरुख खान ने फिर तोड़ा कर्नाटक का सपना
बता दें कि कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बाबा अपराजित महज 13 रनों पर आउट होने के बाद जगदीशन और साईं किशोर ने 147 रनों की साझेदारी कर कर्नाटक को बैकफुट पर धकेल दिया जहां से विपक्षी टीम कभी वापसी नहीं कर सकी. आर साईं किशोर ने 61, दिनेश कार्तिक 44 और जगदीशन ने शानदार 102 रन बनाए. इस मैच में कर्नाटक के लिए फिर से विलेन साबित हुए शाहरुख खान. शाहरुख खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के हाथों से लगभग जीता हुआ फाइनल अपने पावर हिटिंग के दम पर छिन लिया था. इस बार भी Vijay Hazare Trophy से कर्नाटक को बाहर कर दिया.