न्यू ईयर 2022 में क्या रहेगी शनि की चाल ?, किन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती तो किन पर ढैय्या, सब कुछ जानिए यहां… पढ़िए…

नए साल की शुरुआत में शनि मकर राशि में विराजमान रहेंगे और 29 अप्रैल 2022 को अपनी राशि बदलेंगे। शनि को अपनी राशि बदलने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है। शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्योंकि इसका प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है।



5 जून 2022 में शनि वक्री हो जायेंगे और अपनी उल्टी चाल चलते हुए अपनी पिछली राशि मकर में फिर से गोचर करने लगेंगे। 17 जनवरी तक शनि इसी राशि में विराजमान रहेंगे। जानिए 2022 में किन राशियों पर रहेगी शनि ढैय्या तो किन पर शनि साढ़ साती।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

साल की शुरुआत से लेकर 29 अप्रैल तक मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या रहेगी। फिर 29 अप्रैल को शनि जब कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे तो कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। इस दौरान मिथुन और तुला वाले इससे मुक्त हो जायेंगे। फिर 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक शनि के मकर राशि में दोबारा से गोचर करने के कारण मिथुन और तुला वाले फिर से शनि की ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे। इस दौरान कर्क और वृश्चिक वालों को कुछ समय के लिए शनि ढैय्या से राहत मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

फिर 17 जनवरी 2023 से शनि कुंभ राशि में फिर से गोचर करने लगेंगे। जिससे इन दोनों राशियों के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे।

error: Content is protected !!