साल 2021 में जितना जलवा बल्लेबाजों का रहा, उतना ही गेंदबाजों ने भी अपनी चमक बिखेरी. टॉप गेंदबाजों में एशियाई खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा. श्रीलंकाई गेंदबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. वहीं टेस्ट में भारतीय का जलवा रहा. हम यहां 20 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे, जिसमें सभी फॉर्मेट में टॉप-5 गेंदबाजों का प्रदर्शन आंकड़ों में दर्ज है.



वनडे क्रिकेट में दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) का दबदबा रहा, जिन्होंने 14 मैचों में 20 शिकार किए, जबकि आयरलैंड के सिमी सिंह (Simi Singh) ने 12 मैचों में 19 विकेट हासिल किए और वह दूसरे पायदान पर रहे. तीसरे नंबर पर नेपाल के संदीप लामिछाने रहे, जिन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए. चौथे और पांचवें स्थान पर बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा रहा.
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (साल 2021)
टी20 क्रिकेट में भी श्रीलंकाई गेंदबाज शीर्ष पर रहा. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 20 मैचों में 36 शिकार किए, जबकि तबरेज शम्सी ने भी इतने ही शिकार किए, लेकिन वह रन और मैचों के मामले में कुछ आगे रहे. युगांडा के नकरानी 35 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (साल 2021)
टेस्ट फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का जलवा रहा, जिन्होंने 8 मैचों में 844 रन देकर 52 विकेट अपने नाम किए, जबकि दूसरे पायदान पर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) रहे, जिन्होंने 47 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल चौथे स्थान पर 36 विकेट के साथ हैं, जबकि दूसरे एशेज मैच के बाद ओले रॉबिन्सन 35 विकेट चटकाकर पांचवें स्थान पर हैं.






