छत्तीसगढ़ में मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट के 13 नए मरीज, अब तक कुल 21 संक्रमितों की हुई पुष्टि

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के मरीज के बाद अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में आज भी 13 नए ओमिक्रोन वेरिएंट के मरीजों की पुष्टि हुई है. 13 नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है.



मिली जानकारी के अनुसार, अब राजनांदगांव से 7, रायपुर और दुर्ग से 3 – 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं प्रदेश में कल 5625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वहीं, 5194 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे थे, जबकि 9 की कल मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!