नए साल में चाम्पा नगर को नई सौगात, अध्यक्ष ने किया 1 करोड़ से बनने वाले पथवे का भूमिपूजन, सेल्फी जोन ‘हमर चाम्पा’ का भी लोकार्पण

जांजगीर-चाम्पा. नया साल के उपलक्ष्य में चाम्पा के बेरियर चौक से रेलवे स्टेशन तक ‘पथवे’ निर्माण लागत राशि 1 करोड़ रु का भूमिपूजन और चाम्पा नगर में बड़े शहरों की तर्ज पर चाम्पा नगर में भी सेल्फी जोन ‘हमर चाम्पा’ का लोकार्पण नगरपालिका के अध्यक्ष जय थवाईत के द्वारा किया गया.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

इस कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद पुसाउ सिदार, तमिन्द्र देवांगन, रंजन कैवर्त, नागेन्द्र गुप्ता, गोविंद देवांगन, गीता केशव सोनी, अंजली देवांगन, रामकुमार यादव, पुरषोत्तम देवांगन, अवधेश यादव, अनिल रात्रे, दिनेश्वर देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण, स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!