जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ के गुरुद्वारा के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार वकील को कुचल दिया, जिससे वकील की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी और जांच में जुटी हुई है. मृतक वकील का नाम फणीश पांडेय था, जो जांजगीर में प्रैक्टिस करता था और किसी काम से पामगढ़ गया हुआ था.
पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि पामगढ़ की ओर से धान से भरा ट्रक अकलतरा की ओर जा रहा था, तभी पामगढ़ के गुरुद्वारा के पास बाइक सवार वकील को चपेट में ले लिया, जिससे वकील फणीश पांडेय की मौके पर मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर घटनाकारित ट्रक को थाने में खड़ा किया गया है.