Gmail में पड़े अनचाहे ईमेल से हो गए हैं परेशान, इस तरकीब से मिनटों में करें डिलीट… जानिए…

नई दिल्ली. आपके जीमेल (Gmail) पर सैकड़ों ईमेल जमा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि ये ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए ? तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको आज इस खबर में एक तरकीब की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आइए जानते हैं…



कर दें ये काम, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सभी ईमेल –
ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डिलीशन फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर की मदद से आपको बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करें

आपको सर्च बार में फिल्टर आइकन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। यदि आपको ये विकल्प नजर नहीं आता है, तो आप सेटिंग में जाकर फिल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस पर जाकर क्रिएट ए न्यू फिल्टर पर क्लिक करें। इससे आपका काम बन जाएगा

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

अब आपको फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें उन ईमेल एड्रेस या नाम को एंटर करें, जो बिल्कुल भी आपके काम के नहीं हैं।

इतना करने के बाद क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके डिलीट इट पर टैप करें

इसके बाद दोबारा क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें

अब जीमेल उन सभी ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को अपने आप डिलीट कर देगा, जो आपके काम के नहीं हैं। साथ ही वो ईमेल भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे, जो पहले से मौजूद थे।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें ?
आप एक साथ हजारों ईमेल डिलीट करना चाहते हैं तो आप मैन्युअल तरीका अपनाना होगा। आपको बस सर्च बार में नाम या ईमेल पता दर्ज करना होगा और जीमेल आपके द्वारा प्राप्त सभी ईमेल दिखाएगा। इसके बाद, बस शीर्ष पर स्थित ‘ऑल’ बटन का चयन करें और डिलीट आइकन पर टैप करें। यह आपको स्विगी, ज़ोमैटो और अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसी सेवाओं से प्राप्त सैकड़ों ईमेल को हटाने में मदद करेगा।

नोट – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) अपने यूजर्स को ईमेल स्टोर करने के लिए कुल 15 जीबी स्टोरेज देता है। यदि ये स्टोरेज आधी या आधी से ज्यादा भर जाती है, तो इससे जीमेल सुस्त हो जाता है और ठीक से काम नहीं करता है। इसे खाली रखना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

error: Content is protected !!