WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, लॉन्च किए तीन जबर्दस्त फीचर, घंटों का काम होगा मिनटों में…

नई दिल्ली. मशहूर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स लॉन्च किया है। यूजर्स को अब नए वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर के साथ मेसेजिंग और प्रोफाइल फोटो से जुड़े कई खास फीचर मिलेंगे। कंपनी काफी समय से इन नए फीचर्स की बीटा टेस्टिंग कर रही थी और अब इन्हें iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। तो चलिए जानते है कि यूजर्स को अब क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे।



नया वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर

इस फीचर का यूजर्स को काफी इंतजार था। आईफोन यूजर नए अपडेट के बाद इस फीचर को यूज कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज और वहीं से रेज्यूम यानी फिर से रिकॉर्डिंग शुरू करने की सहूलियत देता है। इस फीचर का एक फायदा यह भी होगा कि यूजर वॉइस नोट को रिकॉर्ड करते वक्त उसे पॉज करते सुन भी सकते हैं। रिकॉर्डिंग सही न होने पर उसे डिलीट किया जा सकता है और अगर रिकॉर्डिंग सही है, तो उसे वहीं से आगे कंटिन्यू किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं भेज पाएगा वॉट्सऐप मेसेज

यह फीचर iOS 15 में मौजूद Focus Mode का इस्तेमाल करता है। इस फीचर की मदद से iOS 15 यूजर यह तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन मेसेज कर सकता है और कौन नहीं। iOS 15 में मिलने वाले इस फीचर के जरिए यूजर अपने आईफोन को DND मोड में डाल सकते हैं। यह फीचर शुरुआत में केवल iMessage ऐप के लिए आता था, लेकिन अब कंपनी ने इसे वॉट्सऐप में भी उपलब्ध करा दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

नोटिफिकेशन्स में दिखेगी यूजर की प्रोफाइल फोटो
इस फीचर की खास बात है कि अब iOS 15 यूजर्स को वॉट्सऐप नोटिफिकेशन्स में मेसेज भेजने वाले का फोटो भी दिखेगा। अपडेट से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन्स में केवल यूजर का नाम दिखता था। इस फीचर को यूज करने के लिए आईफोन यूजर्स को iOS 15 या लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा।

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

Related posts:

error: Content is protected !!