छत्तीसगढ़ : 25 जनवरी को इन 2 जिलों के प्रवास पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल… जानिए शेड्यूल…

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जनवरी को दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।



निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम छिंदनार (बारसूर) पहुंचेंगे और वहां छिंदनार ब्रिज सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री बघेल, छिंदनार से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर जिले के बालीकोंटा पहुंचेंगे और वहां अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित सिवरेज प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 6.10 बजे दलपत सागर जाएंगे और वहां नवीनीकृत समुंद चौक का लोकार्पण और विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री शाम 6.45 बजे जगदलपुर के सिटी ग्राउंड के प्रबंधन एवं संचालन हेतु प्रगतिरत कार्यो के साथ ही 36 क्वार्टस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सह आवासीय योजना का अवलोकन करेंगे।

error: Content is protected !!