भारत में इस साल 11 नई बाइक्स लॉन्च करेगी Ducati, Scrambler 1100 से होगी शुरूआत

नई दिल्ली.-इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी इस वर्ष भारतीय बाजार में 11 नयी मोटरसाइकलें उतारेगी। कंपनी ने सोमवार को बताया कि इन नयी मोटरसाइकलों में… स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर वी2, मल्टीस्ट्राडा वी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, एमवाई22 पैनिगेल वी4 और द एक्स जैसे सभी नए मॉडल शामिल हैं।



डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने 2021 की शुरुआत में 15 नए मॉडल उतारने करने का वादा किया था। वाहन क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद हम उस वादे को निभाने में कामयाब रहे। अब भारत में भारत हमारी चरण-छह (बीएस-6) श्रेणी की संख्या पूरी हो चुकी है।’’

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

वही कंपनी ने बताया कि 2022 की पहली तिमाही में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो को पेश किया जाएगा। इसके बाद पैनिगेल वी2 बेलिस का संस्करण आएगा।

error: Content is protected !!