जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत बाराद्वार में तृतीय वर्ग कर्मचारी अशोक बेतकर को आज सेवा समाप्ति पर नगर पंचायत सभागार में आयोजित सादे समारोह में विदाई दी गई।
सभागार में नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान सहित पार्षद दीपक ठाकुर, रूपा यादव, ओमप्रकाश कुर्रे, मेंगनू भैना, अनिल यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। नगर पंचायत सभागार में अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी तथा नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा पुष्पहार एवं गुलाल लगाकर बेतकर को विदाई दी। सभागार में अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, पार्षद दीपक ठाकुर, रूपा यादव, सुनील जिंदल ने बेतकर के कार्यों तथा उनके पूरे सेवाकाल पर अपनी बातें साझा की। सभी ने अशोक बेतकर के सेवाकाल को सर्वोत्तम बताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान, पार्षद दीपक ठाकुर,रुपा यादव, अनिल यादव, मेंगनू भैना नगर पंचायत कर्मी दानी राम साहू, दूजेराम साहू, लक्ष्मण देहारी, छत्तराम भैना, संतोष साहू, जितेंद्र राठौर, शशांक सिंह, नरेश साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।