IND vs SA 3rd Test 2 Day : 210 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका, बुमराह ने झटके 5 विकेट, भारत को इतने रनों की लीड… जानिए…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन लंच के बाद खेल शुरू हो चुका है। लंच ब्रेक के बाद भारती टीम के गेंजबाजों ने कसी गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने एक ओवर में दो विकेट लिए। अब साउथ अफ्रीका के सभी विकेट गिर चुके हैं। इस मैच में साउथ अफ्रीका की पारी 210 रनों पर सिमट गई है। पहली पारी में बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए हैं।



बता दें कि इससे पहले दूसरे दिन के पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद उमेश यादव ने केशव महाराज को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई थी। वहीं टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 223 रन बनाए थे। टीम इंडिया की नजर दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।

error: Content is protected !!