जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के अकलसरा गांव में घर में रखी 4 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने जब्त किया है और आरोपी अक्तिराम महिलांगे को गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 1 ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
बाराद्वार पुलिस की टीम देहात भ्रमण में निकली थी. इस दौरान मुखबिर से पुलिस को पता चला कि अकलसरा गांव का अक्तिराम महिलांगे, अपने घर में महुआ शराब रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची और घर में पहुंचकर अक्तिराम से पूछताछ की तो उसने 4 लीटर महुआ शराब जेरिकीन में रखने की बात कही. मामले में पंचनामा कार्रवाई कर 4 लीटर महुआ शराब को जब्त कर पुलिस ने आरोपी अक्तिराम महिलांगे को गिरफ्तार किया है.