जांजगीर-चाम्पा. जिले में कोरोने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सक्ती थाने के टीआई और 1 एसई समेत 9 पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, वहीं सक्ती एसडीओपी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. इससे पहले, मुलमुला थाने में भी पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है.
सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई है.
जिले में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की जद में आ रहे हैं. रविवार को एक मरीज की मौत हुई थी और 190 मरीज मिले थे. जिले में रोजाना कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, जिसके बाद और अधिक सजग रहने की जरूरत है.