जांजगीर. सक्ती क्षेत्र में कार से टकराई स्कूटी सवार नर्स, सीसी टीवी के कैद हुई घटना, हादसे के बाद कार लेकर ड्राइवर फरार

जांजगीर-चांपा. सक्ती थाना क्षेत्र के डड़ई चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय के सामने कार ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से स्टाफ नर्स दूर जा गिरी. यह घटना सीसी टीवी में कैद हुई है. घटना के बाद कार लेकर ड्राइवर फरार हो गया है.स्टाफ नर्स, स्कूटी से अपने कार्यस्थल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. इस दौरान सामने से आ रही कार ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार लेकर ड्राइवर भाग गया, यह घटना सीसी टीवी में कैद हुई है.



घटना के बाद स्टाफ नर्स कुछ देर तक घायल अवस्था में पड़ी रही, जिसे आसपास के लोगों ने देखा, तब उसके बारे में पटाकर परिजन का नंबर लेकर फोन किया. साथ ही पुलिस की डायल 112 की टीम को भी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे पीड़िता के परिजन ने स्टाफ नर्स का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया और सामान्य चोट लगने से स्टाफ नर्स को डिस्चार्ज कर दिया गया. अभी तक इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.

error: Content is protected !!