अड़भार चौकी की पुलिस ने नवविवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जलाने वाले आरोपी पति एवं सास को गिरफ्तार किया, दोनों आरोपी भेजे गए जेल – खबर सीजी न्यूज

जांजगीर-चाम्पा. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका राधा बाई यादव ग्राम हाथीमोड जिला कोरबा की शादी अप्रैल 2015 में ग्राम ढिमानी के धनेश्वर यादव के साथ हुआ था, जिसे राधा बाई यादव के पति धनेश्वर यादव एवं उसकी सास मंगली बाई यादव दोनों मिलकर दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे.



दिनांक 01. 09.2021 को धनेश्वर यादव एवं मंगली बाई यादव के द्वारा राधा बाई यादव को अपने घर से पैसे लाने बोलने पर एवं राधा बाई यादव द्वारा पैसा लाने से मना करने पर धनेश्वचर यादव एवं मंगली यादव द्वारा राधा बाई यादव के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया एवं कमरे में बंद कर दिया जिससे जल गई, जिसका ईलाज दौरान निजी हास्पीटल रायपुर में दिनांक 06.09.2021 को मृत्यु हो गया। मृत्यु पूर्व कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायपुर द्वारा मृतिका का मरणासन कथन लिया गया था, कथन में मृतिका द्वारा उसे उसके पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव द्वारा अपने ससुराल ढिमानी में दहेज के लिए मिट्टी तेल डालकर आग लगा देना बताई है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

गोल बाजार रायपुर से मृतिका राधा बाई यादव पति धनेश्वर यादव उम्र 31 वर्ष साकिन ढिमानी की बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर नंबरी कर मर्ग जांच पर आरोपी पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव के विरुद्ध थाना मालखरौदा में धारा 302, 304बी 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

घटना की गंभीरता को मद्देनजर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) अभिषेक पल्लव, अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश देने पर आज दिनांक 16.01.2022 को उप पुलिस अधीक्षक मो. तस्लीम आरिफ खान के नेतृत्व में उप निरी, नवीन पटेल चौकी प्रभारी अडभार, प्र.आर. पुष्पेन्द्र कंवर प्र.आर. दिलीप खलखो, आर. डिलेश्वर साहू आर राजेश धीरहे, आर. विनोद कटकवार, आर. उमेश सिदार, आर मोतीगोपाल, म.आर प्रतिभा मिरी के साथ आरोपी पति धनेश्वर यादव एवं सास मंगली बाई यादव के घर में दबिश देकर आरोपियों धनेश्वर यादव पिता ननकी दाउ यादव उम्र 28 वर्ष एवं मंगली बाई यादव पति ननकी दाउ यादव उम्र 63 वर्ष के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं उनके विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 16.01.2022 गिरफ्तार किया एवं ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक मो. तस्लीम आरिफ खान, निरी विनोद मण्डावी, उप निरी, नवीन पटेल चौकी प्रभारी अडभार प्र.आर. पुष्पेन्द्र कंवर प्र आर दिलीप खलखो, आर. डिलेश्वर साहू आर राजेश धीरहे. आर विनोद कटकवार, आर उमेश सिदार, आर मोतीगोपाल, म आर प्रतिभा मिरी का योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

error: Content is protected !!