जांजगीर. खनिज विभाग की टीम ने 20 गाड़ियों पर की कार्रवाई, खनिज का अवैध परिवहन का मामला, जांजगीर, बिर्रा, नवागढ़, शिवरीनारायण और पामगढ़ क्षेत्र में हुई कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर के निर्देश एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर एवं पीडी जाड़े के नेतृत्व में आज खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया.



जांच में नवागढ़ थाना क्षेत्र में 2ट्रैक्टर बोल्डर, बिर्रा थाना क्षेत्र मे 6 ट्रैक्टर जिसमें 5 खनिज रेत के एवं 1 ट्रेक्टर खनिज मिट्टी(ईंट),

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में 2 वाहन 1 ट्रैक्टर खनिज मिट्टी (ईंट) एवं 1 हाईवा खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर(गिट्टी),

पामगढ़ थाना क्षेत्र में 8 वाहन, जिसमें 4 ट्रैक्टर खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर( गिट्टी) के एवं 3 ट्रैक्टर खनिज रेत के 1 हाईवा वाहन खनिज रेत,

जांजगीर थाना क्षेत्र में 02 वाहन 01 वाहन हाईवा खनिज रेत एवं 01ट्रेक्टर निम्न श्रेणी चूना पत्थर( गिट्टी) कुल 20 खनिजमय वाहनों को जप्त कर संबंधित थाना मे पुलिस अभिरक्षा मे रखा गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है.

इस कार्रवाई में एमआर वर्मा, अनिल सिंह ठाकुर, सावंत सूर्यवंशी शामिल थे.

error: Content is protected !!