जांजगीर-चांपा. बिर्रा के ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है, लेकिन चोर कुछ भी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके हैं, मगर शटर का तोड़ कर अंदर प्रवेश किया गया है और चोरी का प्रयास किया गया है. इस मामले में शाखा प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
ग्रामीण बैंक शाखा बिर्रा के शाखा प्रबंधक अंकित सिंह के द्वारा थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि अज्ञात व्यक्ति बैंक परिसर की दीवार को फांद कर बैंक के सटर का ताला तोड कर बैंक अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास किया है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरी का प्रयास करने वाले ने बैंक के बाहर के सीसी टीवी कैमरे और बैंक सेफ्टी अलार्म का तार काट दिया था, मगर अंदर के कैमरे में दराज एवं आलमारी को खंगालता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है.
शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत के बाद बिर्रा पुलिस ने आईपीसी की धरा 457, 380, 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और जांच कर रही है.