अरबाज संग तलाक पर बोलीं मलाइका अरोड़ा- अलग होना नहीं था आसान, एक रात पहले घरवालों ने कही थी ऐसी बात

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं। अर्जुन कपूर के साथ अपना रिलेशन ऑफिशियल करने से पहले मलाइका अरोड़ा बी टाउन के खान खानदान की बहू थीं। मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि अब मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं और तलाक को लेकर भी खुलकर बात करते हैं।



हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक पर बात की और उस वक्त की परिस्थितियों से भी परदा उठाया है। अरबाज और मलाइका ने साल 1998 में शादी रचाई थी और साल 2017 में अलग हो गए थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

मलाइका भले ही अपने बोल्ड स्टेटमेंट के लिए मशहूर हैं लेकिन उनके लिए भी एक बसी-बसाई गृहस्थी से बाहर निकलना आसान नहीं रहा। ये खुद मलाइका ने अपने इंटरव्यू में बताया है।

मलाइका अरोड़ा ने बताया अरबाज से अलग होने के बाद उन पर फैमिली का प्रेशर था। साथ ही वह इस बात से भी परेशान थीं कि डाइवोर्स के बाद वह इसे कैसे फेस करेंगी, उनके बच्चे पर इसका क्या असर पड़ेगा, वह कैसे डील करेंगी और समाज का रवैया क्या होगा? उनको डर था कि वह आगे भी सब जारी रख पाएंगी या नहीं।

मलाइका अरोड़ा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “यह मेरा व्यक्तिगत मामला नहीं था, इसमें मेरा परिवार शामिल था, मेरा बच्चा शामिल था और जिंदगी के कई पहलू शामिल थे। मेरा यह फैसला कई लोगों की जिंदगी पर असर करने वाला था। क्योंकि हम एक कपल थे, हम पति-पत्नी थे। हमें लगा था कि यही चीज बेस्ट लोगी, लेकिन यह सबसे मुश्किल घड़ी थी।”

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : कटेकोनी और कुसमुल में सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डभरा नपं अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, पूजा-अर्चना कर खरीदी की गई शुरुआत

अपने एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने तलाक से एक रात पहले का मंजर भी बयां किया था। उन्होंने कहा था, “सबकी पहली यही राय थी कि मत करना। कोई आपको नहीं कहेगा कि हां, हां प्लीज जाइये, करिये। सबका कहना यही था कि सोच समझकर ही फैसला करना। तलाक की एक रात पहले भी मेरे परिवार ने मुझसे पूछा था, “क्या तुम अपने फैसले को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हो?”

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!