मदुरै (तमिलनाडु) के अवनियापुरम में शुक्रवार को जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान बैल के सींग मारने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में 38 बैल टैमर, 24 बैल मालिक व 18 दर्शक शामिल हैं। गौरतलब है, हर साल पोंगल पर तमिलनाडु के गांवों में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता आयोजित होती है।
तमिलनाडु सरकार ने 300 बैलों व 150 दर्शकों के साथ जल्लीकट्टू की अनुमति दी थी.