भ्रष्टाचार के खिलाफ 100 से अधिक देशों में कार्यरत ट्रांसपेरेंसी इंटरनैशनल ने ‘करप्शन परसेप्शन इंडेक्स’ जारी किया है जिसमें 180 देशों में भारत का 85वां स्थान है। बकौल संस्था, “भारत का मामला विशेष तौर पर चिंताजनक है…भारत का स्कोर बीते दशक में स्थिर रहा है। कुछ तंत्र जो भ्रष्टाचार रोकने में मदद कर सकते हैं, कमज़ोर हो रहे हैं।”
डेनमार्क, फिनलैंड व न्यूज़ीलैंड रैंकिंग में शीर्ष पर हैं
सबसे आखिर में दक्षिणी सूडान है