School Reopen : दिल्ली, यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल ? केंद्र में मांगा सुझाव, जानिए लेटेस्ट अपडेट…

नई दिल्ली. देश में कोरोना की तीसरी लहर अब धीमी पड़ रही है। साथ ही, 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों का टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच, केंद्र सरकार स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर एडवाइजरी जारी कर सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह से देश भर में स्कूल खोलने के तौर-तरीकों पर सुझाव देने और काम करने को कहा है।



मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कोविड-19 ने सभी उम्र के बच्चों को प्रभावित किया है। हालांकि, बच्चों में मृत्यु दर और बीमारी की गंभीरता काफी कम है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों के स्कूलों में लौटने का समय आ गया है।’ यह भी बताया है कि केंद्र सरकार कोविड प्रोटोकाल के सख्त पालन के तहत स्कूलों को फिर से खोलना चाहती है। हालांकि, यह राज्यों को तय करना होगा कि वे स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं या नहीं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में स्कूलों को खोला जा चुका है। वहीं, हरियाणा और तमिलनाडु में 1 फरवरी जबकि उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। यूपी और दिल्ली में अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। आपको बताते हैं कि अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को खोलने को लेकर क्या प्लानिंग है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

महाराष्ट्र में खुले 1 से 12वीं कक्षा के स्कूल

महाराष्ट्र में 24 जनवरी से कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है। अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूलों को खोलने का फैसला स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा गया है।

हरियाणा में 1 फरवरी से खुलेंगे

हरियाणा सरकार ने 1 फरवरी से सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। 1 फरवरी से स्‍कूलों में दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। छठी से नौवीं तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए बाद में फैसला लिया जाएगा।

तमिलनाडु में भी एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल

तमिलनाडु सरकार ने भी एक फरवरी से कक्षा एक से 12 तक के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से खोलने की घोषणा की है।

उत्तराखंड में 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे

उत्तराखंड सरकार ने 31 जनवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त अशासकीय और निजी स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा एक से नौवीं तक विद्यालय बंद रहेंगे। इनमें आनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मध्यप्रदेश 31 जनवरी बाद होगा फैसला

मध्य प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर 31 जनवरी के बाद फैसला लिया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री इसको लेकर समीक्षा करेंगे, उसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल-कालेज बंद

यूपी में अभी स्कूल बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार ने 15 फरवरी तक स्कूल-कालेज को बंद रखने का निर्देश दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने को कहा था।

झारखंड में 31 जनवरी के बाद खुलेंगे स्कूल

झारखंड में 31 जनवरी के बाद स्कूलों को खोला जा सकता है। राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा था कि 31 जनवरी के बाद सभी स्कूलों को खोला जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

दिल्ली में स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार

दिल्ली में अभी स्कूलों को खोले जाने पर फैसला नहीं लिया गया है। गुरुवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बैठक में स्कूलों को अभी नहीं खोलने का फैसला किया गया है। हालांकि, दिल्ली सरकार स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में है। अगले हफ्ते इस पर फैसला लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!