नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने क्रेडिट कार्ड्स से जुड़ी विभिन्न फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसे लेकर बैंक मैसेज के जरिए खाताधारकों को सूचनाएं देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस, कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस, ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से कैश एडवांस के मामले में ट्रांजैक्शन फीस एडवांस्ड अमाउंट पर 2.50 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी।
चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस, टोटल ड्यू अमाउंट का 2 फीसदी रहेगी जो मिनिमम 500 रुपये होगी।
ICICI Bank Emeralde Credit Card को छोड़कर अन्य सभी क्रेडिट कार्ड के मामले में लेट पेमेंट पर चार्जेस का ऐलान यिका है।
आज इस लिंक
https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/F-nd-C-TnC-Dec-21-Revised-Charges.pdf पर चेक कर सकते हैं।