जांजगीर-चाम्पा. सक्ती क्षेत्र में 3 लोगों से आबकारी विभाग की टीम ने महुआ शराब जब्त किया है और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सक्ती के आबकारी निरीक्षक छवि पटेल ने बताया किसक्ती के वार्ड 1 निवासी अर्जुन गोड़के से 8 लीटर, वार्ड 4 ओड़िया पारा निवासी विमला चौहान के कब्जे से 20 लीटर और हरदी गांव के रधुनन्दन कंवर के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया है और आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.