लखनऊ. यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें 16 नाम महिलाओं के हैं. सहारनपुर नगर से सुखविंदर कौर और हापुड़ से भावना वाल्मिकी कांग्रेस की प्रत्याशी बनी हैं.



साथ ही, अकबरपुर से प्रियंका जायसवाल, नवाबगंज से उषा और खैर से मोनिका सूर्यवंशी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. मेरठ से रंजन शर्मा और मेरठ कैंट से अविनाश को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
मुजफ्फरनगर से सुबोध शर्मा, खतौली विधानसभा से गौरव भाटी , मीरापुर से मौलाना जमील को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं शामली से मोहम्मद अयूब, बुढ़ाना से देवेंद्र कश्यम को कांग्रस का उम्मीदवार बनाया गया है.






