सड़क पर लगाती थीं झाड़ू, RAS की परीक्षा पास कर कायम की मिसाल!

हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए…



यह कहानी आशा कंडारा की है जिन्होंने RAS (राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा) पास करके बता दिया कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। दरअसल, आशा एक निगम कर्मचारी थीं जो जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने का काम करती थीं। अब आरएएस परीक्षा पास करने के बाद उनके जज्बे की कहानी बहुत से लोगों को हिम्मत दे रही है। आईएएस अवनीश शरण ने उनकी सफलता की कहानी शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों…।

कौन कहता है आसमां में सुराख…

शिक्षा ही सफलता की गारंटी

असंभव कुछ भी नहीं…

संघर्ष से सफलता तक की कहानी

error: Content is protected !!