आईसीसी द्वारा घोषित वार्षिक क्रिकेट पुरस्कारों में किन क्रिकेटरों ने जीते कौन से अवॉर्ड?

आईसीसी ने 2021 के लिए वार्षिक आईसीसी पुरस्कारों के कुछ विजेताओं की घोषणा की है। मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) मेन्स टी20I क्रिकेटर ऑफ द इयर चुने गए जबकि टैमी बेयमॉन्ट (इंग्लैंड) वीमेन टी20I क्रिकेटर ऑफ द इयर चुनी गईं। ज़ीशान मकसूद (ओमान) मेन्स असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर बने जबकि ऐंड्रिया-मे ज़ेपेडा (ऑस्ट्रिया) वीमेन असोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुनी गईं।



error: Content is protected !!