WWE, Aliyah vs Natalya : लेडी सुपरस्टार ने 3.17 सेकेंड में जीता मैच, तोड़ा The Rock का रिकॉर्ड… विस्तार से पढ़िए…

WWE स्मैकडाउन की सुपरस्टार Aliyah ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. ताज़ा स्मैकडाउन एपिसोड में Aliyah ने सिर्फ 3.17 सेकेंड में जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ उन्होंने 23 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो WWE सुपरस्टार The Rock ने बनाया था.



स्मैकडाउन सिंगल्स में अपना डेब्यू करने वालीं Aliyah ने Natalya को सिर्फ 3.17 सेकेंड में मात दी. WWE के इतिहास की ये सबसे तेज़ मिली जीत है.

मुकाबले की जैसे ही रिंग बजी Aliyah ने Natalya अटैक करना शुरू कर दिया. इसी के बाद उन्होंने उसे रोल किया और जीत दर्ज कर ली. Aliyah ने मौजूदा हॉलीवुड स्टार Dwanye Johnson AKA The Rock का रिकॉर्ड तोड़ा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

The Rock ने साल 1998 की सर्वाइवर सीरीज़ में बिग बॉस मैन को सिर्फ 4 सेकेंड में मात दी थी. ये रिकॉर्ड करीब 23 साल तक रहा और अब जाकर टूटा है.

आपको बता दें कि 27 साल की Aliyah का असली नाम Nhooph Al-Areebi  है, वो कनाडा की रहने वाली हैं. लेकिन रिंग में नाम बदलकर उतरती हैं. Aliyah साल 2013 से ही प्रोफेशनल फाइट लड़ रही हैं, लेकिन 2015 में उन्हें WWE में मौका मिला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!