Accused Jail : जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या की नीयत से घर में गोली चलाने वाले आरोपी को भेजा जेल, एक आरोपी अभी भी है फरार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव में घर में गोलीबारी करने वाले फरार आरोपी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जिसे सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले का एक अन्य आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं प्रकरण का तीसरा आरोपी छोटू बरेठ फरार है.



पुलिस के मुताबिक, सुकली गांव के रविन्द्र द्विवेदी के घर में 11 दिसम्बर को हत्या की नीयत से बदमाशों ने गोली चलाई थी, जिसके बाद फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, वहीं आज दूसरा आरोपी रूपेश गोस्वामी ने आज न्यायालय में सरेंडर कर दिया. प्रकरण का तीसरा आरोपी छोटू बरेठ फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

error: Content is protected !!