Amul Milk New Price: अमूल ने ₹2/लीटर बढ़ाई दूध की कीमतें, कल से होंगी प्रभावी

अमूल ने सोमवार को बताया कि उसने देशभर में दूध की कीमतें ₹2/लीटर बढ़ा दी हैं जो 1 मार्च से प्रभावी होंगी। अमूल के अनुसार, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन लागत और जानवरों के चारे के दाम बढ़ने के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। बकौल अमूल, “हमने पिछले 2-वर्षों में दूध की कीमतों में…केवल 4% बढ़ोतरी की है।”



इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

अमूल ने इससे पहले 30 जून 2021 को दूध की कीमत बढ़ाई थी

error: Content is protected !!