जांजगीर-चाम्पा. विधायक केशव चन्द्रा की पहल के बाद जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की तस्वीर बदलेगी और लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. विधायक केशव चन्द्रा के प्रयास से छग ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत 35 सड़कों के निर्माण के लिए 21 करोड़ 3 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.
विधायक केशव चन्द्रा ने बताया कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण संधारण के लिए काफी प्रयास किया गया, जिसके बाद 35 सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. इन 35 सड़कों के निर्माण के बाद जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत होगी.