केंद्र सरकार के बजट पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी. रवि पाण्डेय की प्रतिक्रिया, कहा, ‘केन्द्र सरकार की सोच के अनुरूप कार्पोरेटवादी बजट है’

जांजगीर-चाम्पा. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत आम बजट, केन्द्र सरकार की सोच के अनुरूप कार्पोरेटवादी बजट है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा.



उन्होंने आगे कहा कि देश के 53 प्रतिशत रोजगार कृषि सेक्टर से मिलता है, परंतु इस सेक्टर के लिए सरकार को कोई चिंता नहीं है. दुर्भाग्य का विषय है कि देश के बजट में इनके लिए 4 प्रतिशत राशि का भी प्रावधान नहीं है. केन्द्र सरकार के द्वारा 2019 कार्पोरेट सेक्टर मे अभूतपूर्व छूट दी गई थी. उम्मीद थी, इस बार किसानों के लिए कुछ करेगी, परन्तु कृषि सेक्टर की उम्मीदें धरी की धरी रह गई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

उन्होने कहा कि जुमलों ही जुमलों के बीच केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से 60 लाख नौकरी देने का ऐलान किया है और प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा को स्वतः भूल गई है. उन्होंने आगे कहा यह बजट ना तो जन के लिए और ना ही धन के लिए. महंगाई और रोजगार के मोर्चे पर यह बजट फेल रहा है। इस बजट में किसानों को, युवाओं को और मिडिल क्लास को कुछ नहीं मिला है. एकबार फिर केन्द्र सरकार ने निराश किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

error: Content is protected !!