पांच बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की अर्थी को दिया कांधा, मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार, पांचों बेटियां बनी मिसाल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल ग्राम पंचायत बेलादुला गांव में 5 बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया और पिता की मौत के बाद अर्थी को कंधा दिया, फिर पांच बेटियों ने अंतिम संस्कार कर मुखाग्नि दी.दरअसल, बेलादुला गांव के 85 साल के प्रेमदास कुर्रे का निधन हुआ था. उससे पहले उनके बेटे का 3 फरवरी को निधन हो गया था. पिता के निधन के बाद 5 बेटियों पुष्पा, नीता, सरिता, ममता, दुखलता ने अर्थी को कंधा देने और मुखाग्नि देने का फैसला लिया. बेटियों के द्वारा बेटे का फर्ज निभाने पर लोगों ने इसे मिसाल बताया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!