भारत ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला टी-20 मुकाबले में जीत हासिल की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया, अब रविवार को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की नजर एक बार फिर क्लीन स्वीप पर होगी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ये लगातार तीसरा क्लीन स्वीप होगा.
शनिवार (26 फरवरी) को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, तो कप्तान के रूप में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी पछाड़ दिया है.
बतौर कप्तान घरेलू मैदान में जीत का रिकॉर्ड (टी-20)
• रोहित शर्मा- 16 जीत (भारत)
• इयॉन मोर्गन- 15 जीत (इंग्लैंड)
• केन विलियमसन- 15 जीत (न्यूजीलैंड)
• एरोन फिंच- 13 जीत (ऑस्ट्रेलिया)
• विराट कोहली- 13 जीत (भारत)
रोहित की कप्तानी में लगातार तीसरी सीरीज जीत (टी-20)
• न्यूजीलैंड: 3-0
• वेस्टइंडीज़: 3-0
• श्रीलंका: 2-0 (एक मैच बाकी)