वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले 3 वनडे और 3 टी20 मैचो के लिए Team India का ऐलान हो चुका है। अब सेलेक्टर्स ने इस स्कॉड में Team India की तरफ से दो और नाम जोड़ दिए हैं। दरअसल स्कॉड में जिन दो खिलाड़ियों को जोड़ा गया है उन्हें स्टैंड बाई के रूप में रखा गया है।
उन्होनें दो खिलाड़ियो को स्टैंड बाई में इसलिए रखा जिससे की कोरोना का मैच पर ज्यादा प्रभाव न पड़े। सेलेक्टर्स ने जिन दो खिलाड़ियो को स्टैंड बाई(stand-by) पर रखा है उनके नाम हैं शाहरूख खान और साईं किशोर।
BCCI ने इन दो खिलाड़ियो को स्टैंड बाई में रखा गया

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे और टी20 मैचो के लिए Team India का ऐलान तो हो ही चुका था, लेकिन बाद में फिर BCCI ने दो और खिलाड़ियो को टीम में स्टैंड बाई के तौर पर शामिल किया है। दरअसल BCCI ने यह फैसला कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया है।
शाहरूख खान और साईं किशोर को किया गया शामिल

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे मैचो के लिए BCCI ने Team India के ऐलान के बाद दो और खिलाड़ियो को भी टीम में शामिल करने का फैसला किया है। ये दोनो खिलाड़ियो को फिलहाल स्टैंड बाई में रखा गया है। शाहरूख खान की बात करें तो ये एक मिडिल ऑडर बल्लेबाज हैं और मैच फिनिसर के रूप में भी जाने जाते हैं।
दूसरी तरफ साईं किशोर की बात करें तो ये एक गेंदबाज हैं, इन्हें आप नेट पर भी टीम को प्रैक्टिस कराते हुए देख सकते हैं। ये दोनो ही खिलाड़ी रणजी(Ranji) में तमिलनाडू के तरफ से खेलते हैं और Team India में स्टैंड बाई के तौर में शामिल करने का मतलब है अब रणजी के लिए तमिलनाडू को अन्य खिलाड़ियो का चयन करना होगा।
Team India का वनडे स्कॉड

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला वनडे 6 फरवरी को खेला जाने वाला है इसके बाद दूसरा वनडे 9 फरवरी को और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जायेगा। ये तीनो ही वनडे मैच अहमदाबाद में खेले जायेगें। वनडे के लिए Team India का स्कॉड कुछ इस प्रकार है:
रोहित शर्मा(कप्तान), के एल राहुल(उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, शर्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिध्द कृष्णा, आवेश खान।