Kyle Jamieson: इस कीवी फास्ट बॉलर ने IPL ऑक्शन से खुद को क्यों रखा बाहर? वजह का किया खुलासा

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने इस साल पृथकवास और बायो-बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलने का फैसला किया है. जेमिसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था.



12 एवं 13 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी में बोली लगेगी. खास बात यह है कि नीलामी में कुछ बड़े विदेशी सितारे हिस्सा नहीं लेंगे. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम शामिल है.

जेमिसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा,‘मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है. पिछले बारह महीने बायो-बबल और पृथकवास में काफी समय बिताया. अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं.’

भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जेमिसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 खेल चुके हैं.  उन्होंने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत नया हूं. दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिए, उस स्तर पर नहीं पहुंच सका हूं. अगर तीनों प्रारूपों में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी.’

जेमिसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे.  उन्होंने कहा, ‘यह शुरूआत में काफी कठिन फैसला था. मैंने इस पर काफी विचार किया. लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं.’

error: Content is protected !!