Shop Fire : चाम्पा के बस स्टैंड के पास की 3 फ़ल दुकानों में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, एक दुकान संचालक ने भागकर बचाई जान, आग से दुकानदारों को हुआ बड़ा नुकसान

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा नगर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड परिसर की अस्थाई फल दुकानों में किसी ने देर रात आग लगा दी. इस आगजनी में तीन फल दुकानें जलकर खाक हो गई. आसपास के लोगों ने आग की बढ़ती लपटों को देखकर पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया. बाद में, फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया.



चाम्पा नगर के कुरदा रोड में स्थित महाराणा प्रताप बस स्टैंड परिसर में अस्थाई रूप से लगाए स्वर्ग दुकानों में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आगजनी की गई जिसकी वजह से तीन फल दुकानें जलकर खाक हो गई. इस दौरान यह बात भी सामने आई कि आग से धधक रही फल दुकान के अंदर एक व्यक्ति भी सोया हुआ था, जो कि फायर ब्रिगेड के द्वारा पानी मारने के दौरान वहां से उठकर भागा, जिसकी वजह से उसकी जान बच सकी नहीं तो वह व्यक्ति भी दुकान के साथ जलकर खाक हो जाता.

फायर ब्रिगेड की कर्मियों ने उस व्यक्ति को दुकान से निकल कर भागते हुए देखा तो हैरत में पड़ गए. आगजनी से दुकान संचालकों को बड़ा नुकसान हुआ है. उनकी रोजी-रोटी का साधन उजड़ गया है. इस तरह दुकान संचालकों के सामने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है. फिलहाल, चाम्पा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

error: Content is protected !!