समुद्री शेर के गले में फंसा टायर, निकालने के लिए बंदे ने लगाया ये जुगाड़

क्या आपको बता है समंदर का शेर किसे कहा जाता है? नहीं पता तो चलिए हम बता देतें हैं, समंदर का शेर कहा जाता है सील को। समंदर का यह जानवर कई बार किनारों पर भी देखा जाता है। सब जानते हैं कि दुनिया का हर समंदर कहीं ना कहीं इस समय खतरने से जूझ रहा है। प्लास्टिक का कचरा उनमें भी दिख जाता है। कहीं किसी कछुए के गले में प्लास्टिक की रस्सी फंस जाती है, तो कहीं किसी व्हेल मछली के पेट में से कई किलो प्लास्टिक निकलता है। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेजुबान सील के गले में टायर फंस जाता है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

फिर क्या होता है?

इस वीडियो में एक नहीं कई सारी सील खड़ी दिखती हैं। जैसे ही शख्स उसके एक सील के गले से टायर को निकालने लगता है तो वो भाग पड़ती है। शख्स भी साइड हो जाता है क्योंकि इसमें उसे भी चोट आ सकती थी। लेकिन वो इस बेजुबान सील के गले के फांस इस टायर को निकालने की कोशिश करता ही रहता है।

निकला देता है टायर

आखिरकार मिल जाती है उससे इससे आजादी

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उसके गले में फंसे टायर को एक रस्सी से बांधा गया है। उस रस्सी को कुछ दूसरे लोगों ने पकड़ रखा है। वो उससे खींच रहे हैं, ताकि उसे आजादी मिल जाए। आखिरकार सील खुद भी उससे छुटकारा पाने के लिए मेहनत करता दिखता है, फिर उसके गले से वो टायर निकल ही जाता है और उसे आजादी मिल ही जाती है। पहले भी ऐसे कई वीडियोज सामने आ चुके हैं जिसमें लोगों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए बेजुबानों को बचाया। एक कछुए का वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स ने रस्सी में उलझे हुए कछुए को आजाद करवाया।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!