अनोखी शादी : 100 साल की उम्र में बुजुर्ग ने की शादी, 6 बेटे-बेटी और 33 पोते-पोतियां बने गृहस्थ-पोते, जानिए क्या है पूरा मामला

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के एक गांव में 100-वर्षीय बिश्वनाथ सरकार ने बुधवार को अपना 100वां जन्मदिन मनाने के लिए 90-वर्षीय पत्नी से दोबारा शादी रचाई। उनके परिजन ने बताया, “कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर ऐसा ही कुछ देखकर मुझे इस शादी का आइडिया सूझा था।” हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, दंपति के 6 बच्चे, 23 ग्रैंडचिल्ड्रन और 10 ग्रेट-ग्रैंडचिल्ड्रन हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

बिश्वनाथ सरकार पहले खेती करते थे

उन्होंने 1953 में पत्नी सुरोधवानी से शादी की थी

error: Content is protected !!