वीडियो में शिल्पा आगे यह भी बोलती दिख रही हैं कि ये पुष्पा की वजह से पुष्पा नाम की मेरा कामवाली बाई दस दिन से काम पर नहीं आ रही है, इतना बोलकर शिल्पा गुस्से में बालों को झटकने लगती हैं. फिर सामने से उनकी फ्रेंड की हंसी की आवाज आने लगती है.
बता दें ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से शिल्पा ने घर-घर में खास पहचान बना ली थी. भले शिल्पा ने शो को छोड़ दिया हो लेकिन बिग बॉस 11 की ट्रॉफी जीतकर शिल्पा ने ये साबित कर दिया था कि उनकी फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है.