नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला ये दावा कर रही है कि वो खुद 25 साल की है और उसका 14 साल का बेटा है। महिला ने अपने इस बच्चे को बोनस बॉय बताया है। वहीं, महिला के इस दावे पर सोशल मीडियो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।



दरअसल इस महिला का नाम कर्टनी ली हेविट है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया, क्योंकि उनकी उम्र और उनके बेटे की उम्र में बहुत कम फासला है। कर्टनी ने जो वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है, इसमें वह एक रैप सॉन्ग को गाती हुई दिख रही हैं। वीडियो में लिखा है, ‘जब आप 25 साल के हुए तो आपका 14 साल का ‘बोनस सन’ है। हमने पहला वीडियो एक साथ किया है, इसने तहलका मचा दिया है’।
कर्टनी के इस वीडियो को टिकटॉक पर अब तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। उनके इस वीडियो से कई यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए। वैसे बोनस का आशय ‘सौतेले रिश्तेदार’ के तौर पर भी निकलता है। लेकिन महिला ने ये बात स्पष्ट पर नहीं की है कि ये उनका सौतेला बेटा है, ऐसे में यूजर्स भी कंफ्यूज हो गए।
कर्टनी ली हेविट का ये वीडियो टिकटॉक पर वायरल हुआ तो इस पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर बोनस सन का मतलब क्या होता है? एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ मुझे लगा कि ये आपका असली बेटा होगा। क्या ये आपके पास तब आ गया जब आप 11 साल की थीं? वहीं एक यूजर ने तो ये भी कमेंट करते हुए लिख डाला, ‘ये गणित समझ नहीं आ रहा है, कोई मुझे समझाये जरा’।
वहीं कर्टनी ने इस वीडियो का एक फॉलोअप वीडियो भी बनाया है, जिसमें उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब दिए हैं। कर्टनी से एक यूजर ने सवाल पूछा’ ‘मुझे आपका मतलब समझ नहीं आया कि ‘बोनस सन’ कहने से आपका मतलब क्या है? क्या आप इसे विस्तार से समझा सकते हैं? इस पर कर्टनी ने जवाब दिया, वह बोलीं- ‘ मैं वीडियो करने के मामले में नई हूं। लेकिन मुझे ये अच्छा लग रहा है, मुझे माफ करिएगा अगर आप इसे देखकर निराश हुए हो।’
आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे टिकटॉक पर आपका स्वागत है’। मैं किसी के सवाल पूछने से व्यथित नहीं हूं। ‘बोनस मदर’ होना कमाया जाता है, वहीं सौतेली मां (Step Mother) वह होती है जो किसी पिता से शादी करती है। उनके इस पोस्ट को 2 लाख 32 हजार से अधिक लोगों ने देखा है।






