7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को होली गिफ्ट.. मार्च की अंतिम तारीख से 90,000 तक बढ़ जाएगी सैलरी.. इतना बढ़ेगा डीए

7th Pay Commission latest news: होली इस बार केंद्रीय कर्मचारियों की अच्छी मनने वाली है। मार्च में कर्मचारियों को होली गिफ्ट मिलने जा रहा है। 1 करोड़ से ज्‍यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा।



 

मार्च महीने में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। जनवरी 2022 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। दिसंबर में जारी हुए AICPI आंकड़ों के बाद यह तय है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा।

 

Labor Ministry के मुताबिक, दिसंबर 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) का आंकड़ा 125.4 पर पहुंच गया है। इससे कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी का इजाफा कन्फर्म है। 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी DA मिलेगा। कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में इसका भुगतान किया जा सकता है।

 

JCM सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई के अनुपात में पैसा मिलना चाहिए। सरकार ने अभी तक एरियर को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में 3 फीसदी DA का ऐलान होता है तो निश्चित तौर पर राहत की बात है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30 हजार रुपए महीना है तो इससे उसकी तनख्‍वाह 900 रुपए महीना बढ़ेगी।

 

सालाना आधार पर देखें तो सीधे उनकी ग्रॉस सैलरी में 10,800 रुपए बढ़ जाएंगे। कैबिनेट सचिव स्‍तर के अफसरों की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ेगी। मतलब सबसे ज्‍यादा ढाई लाख रुपए महीना बेसिक सैलरी होती है, उन्हें सालाना आधार पर 90 हजार रुपए का फायदा होगा।

error: Content is protected !!