Alia Bhatt Birthday Special: कई बड़े स्टार्स की फिल्म रिजेक्ट कर चुकी हैं आलिया भट्ट, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप

आलिया भट्ट ने महज 19 साल की उम्र में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी सुपरहिट फिल्म देकर यह साबित कर दिया था कि वह इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज करने के लिए आई हैं। उनका फिल्मों को सेलेक्ट करने का अंदाज काफी अलग है। अगर कहानी उन्हें पसंद आ जाती है तो वह तुरंत मेकर्स को हां कर देती हैं। वहीं, कोई स्क्रिप्ट उनके दिल को नहीं छूती तो वह बड़े से बड़े एक्टर की फिल्म को करने से मना कर देती हैं। आज आलिया भट्ट अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके बर्थडे पर हम उन बड़ी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आलिया ने रिजेक्ट कर दिया था।



शेरशाह
कियारा आडवाणी से पहले अलिया भट्ट को यह फिल्म ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे उन्होंने डेट न होने का हवाला दिया था। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

बेल बॉटम
अक्षय कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के लिए भी पहले आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था, लेकिन किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी। बाद में यह फिल्म वाणी कपूर को मिल गई।

साहो
बाहुबली के बाद हर एक्ट्रेस प्रभास के साथ काम करना चाहती थी, लेकिन आलिया ने साहो में काम करने से इनकार कर दिया था। मेकर्स ने इसके बाद श्रद्धा कपूर को फाइनल किया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

नीरजा
नीरजा सोनम कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। बहुत कम लोग ही यह जानते होंगे कि इस फिल्म के लिए पहले आलिया भट्ट को चुना गया था, लेकिन किसी वजह से आलिया फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी थीं। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

गोलमाल अगेन
रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन आज भी लोग पसंद करते हैं। इस फिल्म के लिए पहले आलिया को अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!