चिल्लर से खरीदी बोलेरो! बोरी में सिक्के भरकर शोरूम पहुंचा शख्स, खरीद ली 12 लाख की बोलेरो

नई दिल्ली। इस कैशलेस जमाने में हमें चेंज रुपयों की कभी-कभी जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी कैशलेस इंडिया में कोई व्यक्ति सिक्कों से लाखों रुपये का पेमेंट कर गाड़ी खरीद रहा है। जी हां! भारत में एक से बढ़कर एक लोग हैं, जहां लोग अपने कारनामों के वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसा ही एक और शख़्स आज सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक खबर चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा सिक्कों से भुगतान कर महिंद्रा की नई बोलेरो खरीदने का दावा किया जा रहा है।



सिक्कों से खरीदी गाड़ी
आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो एसयूवी की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। वहीं, इस आदमी द्वारा खरीदे गए वैरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये है। ऑनलाइन अपलोड किए गए एक वीडियो के जरिए इस घटना को सार्वजनिक किया गया। वीडियो में, दोस्तों के एक ग्रुप को महिंद्रा शोरूम में प्रवेश करते हुए और बोलेरो की कीमतों के बारे में पूछताछ करते देखा जाता है।

पूछताछ के बाद शख्स बोलेरो का भुगतान करने के लिए सिक्कों से भरी कुछ बोरियां लाता है और उस राशि से बोलेरो खरीद लेता है। सोचिए कि उन शोरूम के कर्मचारियों को टेबल और फर्श पर पैसे गिनने में कितना वक्त लगा होगा। हालांकि, फोटो में देखा जा सकता है कि भुगतान होने के बाद गाड़ी मालिक को चाबियां सौंप दी गई हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है। फिलहाल ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है।

गांव-देहात की सबसे पसंदीदा गाड़ी है महिंद्रा बोलेरो
आपको बता दें कि महिंद्रा की मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी बोलेरो को पहली बार 2000 में लॉन्च किया गया था। बोलेरो अभी तक अपने कई अवतारों को मार्केट में पेश कर चुकी है। Mahindra Bolero BS6 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर m-Hawk डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 75 bhp का पावर आउटपुट और 210 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

मौजूदा बोलेरो तीन वेरिएंट बी4, बी6, बी6 (ओ) में उपलब्ध है। इस एसयूवी में कई प्रीमियम आरामदायक और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मिलने वाली लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस और रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम लंबे समय तक चलते हैं। यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प मानी जाती है। बहुत जल्द बोलेरो का नया मॉडल लॉन्च होने वाला है, जो महंगी और कई दमदार एसयूवी को टक्कर देगा।

error: Content is protected !!