एक अप्रैल से 50,000 से पांच लाख रुपये तक महंगी होंगी कार, इस कंपनी ने की घोषणा

नई दिल्ली: Mercedes cars costlier मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। इस मूल्यवृद्धि के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी।



 

लग्जरी कार कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘समूची मॉडल श्रृंखला के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे। लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।’’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

 

Mercedes cars costlier बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है। ‘‘इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।’’

बयान के अनुसार, एक अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी। जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपये, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपये और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये होगी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपये, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपये होगी।

error: Content is protected !!