जांजगीर-चाम्पा. लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत चन्द्रपुर विधानसभा में प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण कार्य, विधायक रामकुमार यादव की अनुसंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में किया शामिल.
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के न.पं. डभरा से खरसियां नहर पार मार्ग सड़क निर्माण कार्य 22 किलोमीटर लागत 9.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम महादेवपाली से बालपुर सड़क निर्माण कार्य 07 किलोमीटर लागत 4.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम बरतुंगा से किरारी, अंडा, चरौदी, लिमगॉंव होते हुए अड़भार दारीमुड़ा, तौलिपाली मुख्य मार्ग तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य लं. 25 किलोमीटर 9.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम कठर्रापाली, निमोहि सिंघीतरई, बेनिपाली, ओडेकेरा मुख्य मार्ग तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य लं. 08 किलोमीटर लागत 5.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के घोघरी के पास बगान नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य लागत 6.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के मौहपाली, डभरा, खरसियां मार्ग लं 4.20 किलोमीटर लागत 6.00 करोड़ ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा के न. पं. डभरा में नवीन विश्राम गृह निर्माण कार्य लागत 50 लाख ।
◆ चन्द्रपुर विधानसभा की ग्राम जमगहन में हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य लागत 75.23 लाख ।