जांजगीर-चाम्पा. शक्कर की प्रति किलो निर्धारित कीमत 17 रूपये के स्थान पर 20 रूपये में बेचने की शिकायत पर कलेक्टर ने डभरा ब्लॉक की सेवा सहकारी समिति पुटीडीह के राशन विक्रेता फुलसिंह सिदार को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सेवा सेवा सहकारी समिति की ई पास मशीन का निरीक्षण किया। मशीन में फिंगरप्रिंट लगाकर देखा और मशीन से जेनरेट होने वाले बिल का निकालकर उसका अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित राशन कार्डधारियों को प्रतिमाह प्राप्त होने वाले चा,वल की मात्रा की जानकारी ली।